उल्हासनगर- उल्हासनगर नेहरू चौक स्थित स्प्रिंग वैली (धुरु ) डांसबार पर कल शुक्रवार रात पुलिस ने अचानक छापा मारकर जिस्म की नुमाइश कर अश्लील गानों पर नाचने वाली बार बालाओं और शराब के नशे में धुत ग्राहकों तथा वेटरों , बार मैनेजर सहित २० पर पुलिस ने मामला दर्ज़ किया है| स्प्रिंग वैली (धुरु ) डांसबार में गाना 'सुन रहा है न तू ’ पर अश्लील नृत्य और असभ्य हरकत चल रही थी | पुलिस की इस कार्रवाई से बार मालिकों के बीच हड़कंप मच गया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैम्प क्रमांक १ नेहरू चौक में स्प्रिंग वैली (धुरु ) नामक आर्केस्ट्रा डांसबार है| इस बार में रात के दरम्यान शराब के नशे में धुत ग्राहकों की फरमाइश पर होटल व्यवस्थापक व वेटर ग्राहकों को रिझाने के लिए जिससे नशे में धुत ग्राहक बार बालाओं पर पैसा लूटा सके, इसलिए अश्लील गाने लगाकर बारबालाओं से ग्राहकों को स्तन दिखाकर डांस करवा रहे थे | इसकी सूचना जब पुलिस को मिली, तब उन्होंने स्प्रिंग वैली (धुरु ) डांसबार पर छापा मारा | तब वहां ‘सुन रहा है न तू’ गाने पर बारबालाएं ग्राहकों को स्तन दिखाकर अश्लील डांस कर रही थी|
पुलिस ने मैनेजर चंद्रा पुजारी , सहित २० लोगो के विरुद मामला दर्ज़ किया है। पुलिस ने जगह से १६२० रुपये कॅश भी जपत कर ली है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चौघुले कर रहे है।
Post a comment