पुलिस उपायुक्त ने दिया RTO को वाहन चालक का लाइसेंस रद्द करने का निर्देश
ठाणे(दिनेश वर्मा) -ठाणे ट्राफिक विभाग के हेड कांस्टेबल मोरे क्रेन ड्यूटी पर शाम को जब एक बाइक जो गोल्ड जिम के पास फुटपाथ पर पार्क की गई थी उसे टोइंग - वाहन से उठा रहे थे, तभी घटना स्थल पर मुलुंड का रहनेवाला युवक पवन पनजवानी अपनी मोटर साइकिल को टो हुई बाइक को देखकर हेड कांस्टेबल से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए विरोध किया| तुरंत बाद हेड कांस्टेबल और युवक के बीच कहा सुनी हुई और हाथापाई भी, विडियों में रिकार्ड की गई है| ठाणे शहर के नौपाड़ा पुलिस ने मौके पर आकर युवक पर आईपीसी की धारा ३५३,३३२,५०४,५०६और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम की धाराएं लगाकर कार्रवाई की और हेड कांस्टेबल पर किसी तरह की भी कार्रवाई नहीं की गई| वहीं ठाणे ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त अमित काले ने RTO को निवेदन पत्र देकर युवक का लाइसेंस रद्द करने की बात कही है|सवाल यहां यह है कि जब मालिक जगह पर मौजूद होने पर वाहन का चालान वहीं देने की बात स्वयं उपायुक्त काले ने पत्रकार परिषद में कही थी,पर हेड कांस्टेबल ने उपायुक्त की बात को नकार दिया| वहीं दूसरी तरफ सड़क पर जो बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी होती हैं जिससे लंबा जाम लग जाता है| विशेष तौर पर प्राइवेट बसें और रिक्शा वालों से पुलिसवाले डरते हैं या उनके यूनियन के नेताओं के साथ उनकी सांठ -गांठ है तभी उनपर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती|
Post a comment