कॉन्सर्ट के जरिए काफी नाम कमाया...
म्यूजिशियन और पियानो प्लेयर करण बेंगलुरु में अपने काॅन्सर्ट के जरिए काफी नाम कमा चुका था।
करण बाॅलीवुड में बतौर संगीतकार करियर स्टैब्लिश करना चाहता था और इसके लिए वो मुंबई आया था। यहां वो अपने दोस्त ऋषि के साथ रहता था।
मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा
ऋषि और करण बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर रहते थे। रविवार सुबह दोनों टीवी देख रहे थे, तभी अचानक करण खिड़की की ओर दौड़ा और छलांग लगा दी।
ऋषि तुरंत बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचा। उसके साथ दूसरे दोस्त भी थे।
पुलिस के मुताबिक सुसाइड की असल वजह सामने नहीं आई है। करण का मोबाइल फॉरेंसिक डिपार्टमेंट में इन्वेस्टिगेशन के लिए भेजा गया है।
दोस्तों ने क्या कहा?
दोस्तों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से करण डिप्रेशन में था, लेकिन वो इसकी वजह नहीं बता रहा था।
0 coment rios: