उल्हासनगर- प्रापर्टी टैक्स कम करने के लिए उल्हासनगर मनपा में टैक्स विभाग के निरीक्षक-संकलक को ५०हजार रुपए रिश्वत देते हुए एक व्यक्ति को ठाणे एंटी करप्शन
ब्यूरो (एसीबी)ने जाल बिछाकर मनपा मुख्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है|
मिली जानकारी के अनुसार मनपा के टैक्स विभाग में युवराज भदाने (कर निरीक्षक व संकलक) पद पर कार्यरत हैं| कैंप नं.-१ के परिसर में प्रताप मार्केट में सत्यम मेडिकल नामक आरसीसी इमारत जो व्यवसायिक गाला है, उसका नया कर निर्धारण करना था| ऐसा करने पर मनपा प्रशासन को प्रतिवर्ष साढ़े चार लाख रुपए टैक्स के रुप में मिलता, जिसके कारण प्रापर्टी धारक को ज्यादा टैक्स भरना पड़ता | इसी टैक्स को कम कराने के लिए प्रापर्टी धारक शंकर शिवनानी ने युवराज भदाने को ५० हजार रुपए रिश्वत देनी चाही,लेकिन भदाने ने इसकी शिकायत ठाणे एसीबी को कर दी| शिकायत के अनुसार गुरुवार शाम को जाल बिछाकर भदाने के कार्यालय में शंकर शिवनानी को ५० हजार रुपए रिश्वत देते हुए ठाणे एसीबी के अधिकारी अतुल अहेर और उनकी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया|
Post a comment