कल्याण से कुछ किलोमीटर की दूरी पर नेतीवली के होमबाबा नामक टेकड़ी है| इस टेकड़ी पर जय भवानीनगर है| संपूर्ण झोपड़पट्टी की इस नगरी में बाबामियॉं चाली के एक रूम में नशीली पदार्थ की तस्करी विक्री खुलेआम शुरू होने की जानकारी युवकों को मिली थी, पथकप्रमुख वैभव राणे तक इसकी जानकारी पहुंची| उसके अनुसार इस अड्डे पे धाड़ मारने के लिये डोंबिवली के सहायक पुलिस आयुक्त रविंद्र वाडेकर और मानपाड़ा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन काब्दुले ने टीम तैयार की| उसके अनुसार कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रबोधन येजरे पथकप्रमुख वैभव राणे, विशाल म्हात्रे, शाहरूख शेख, सचिन मंडपती, सिद्धेश राणे, कार्तिक अय्यर, पारस रांबिया के साथ पुलिस की टीम ने मंगलवार रात दस बजे बाबामियॉं चाली के रूम में अचानक छापा मारा| इस अड्डे का हेड सलीम शेख अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया| मात्र हस्तक वजा साथीदार प्रकाश उर्फ पक्या बाबू सोनी (२२) ये पकड़ा गया| इस रूम से लगभग १ किलो १० ग्राम गांजा, चिलम और रकम के साथ ७ हजार ५३५ रूपये किमत का माल हस्तगत किया| तस्कर पक्या सोनी को आज को कल्याण कोर्ट में पेश किया था| कोर्ट ने अधिक जांच के लिये उसे ३ दिन पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिया|
१ किलो गांजे के साथ १ गिरफ्तार, मुख्य आरोपी सलीम शेख फरार
कल्याण से कुछ किलोमीटर की दूरी पर नेतीवली के होमबाबा नामक टेकड़ी है| इस टेकड़ी पर जय भवानीनगर है| संपूर्ण झोपड़पट्टी की इस नगरी में बाबामियॉं चाली के एक रूम में नशीली पदार्थ की तस्करी विक्री खुलेआम शुरू होने की जानकारी युवकों को मिली थी, पथकप्रमुख वैभव राणे तक इसकी जानकारी पहुंची| उसके अनुसार इस अड्डे पे धाड़ मारने के लिये डोंबिवली के सहायक पुलिस आयुक्त रविंद्र वाडेकर और मानपाड़ा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन काब्दुले ने टीम तैयार की| उसके अनुसार कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रबोधन येजरे पथकप्रमुख वैभव राणे, विशाल म्हात्रे, शाहरूख शेख, सचिन मंडपती, सिद्धेश राणे, कार्तिक अय्यर, पारस रांबिया के साथ पुलिस की टीम ने मंगलवार रात दस बजे बाबामियॉं चाली के रूम में अचानक छापा मारा| इस अड्डे का हेड सलीम शेख अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया| मात्र हस्तक वजा साथीदार प्रकाश उर्फ पक्या बाबू सोनी (२२) ये पकड़ा गया| इस रूम से लगभग १ किलो १० ग्राम गांजा, चिलम और रकम के साथ ७ हजार ५३५ रूपये किमत का माल हस्तगत किया| तस्कर पक्या सोनी को आज को कल्याण कोर्ट में पेश किया था| कोर्ट ने अधिक जांच के लिये उसे ३ दिन पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिया|
0 coment rios: