मामले की जॉंच करते समय विरार पुलिस ठाणे व दादर पुलिस ठाणे वहॉं से मिली जानकारी पर पनवेल तालुका पुलिस ने 24 घंँटे के अंदर दो आरोपीयों को अपनी गिरफ्त में लिया। यह जानकारी पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले, सहपोलीस आयुक्त प्रशांत बुरडे, पोलीस उप आयुक्त राजेश बनसोडे, सहा. पोलीस आयुक्त प्रकाश निलेवाड इनको मिली। इनके आदेशो पर पनवेल तालुका पुलिस ने मामले की कार्रवाई तेज करते हुए पुंडिलक गोसावी म्हात्रे(44) और संदीप अजबनारायण मिश्रा(21) को गिरफ्तार किया। आगे की जॉंच में यह पता चला की मृतक का नाम राम गोसावी म्हात्रे(46) जिल्हा रायगड का रहनेवाला था और वह आरोपी पुंडलिक गोसावी म्हात्रे का भाई था। आपसी जमीन के विवाद में पुंडलिक म्हात्रे ने संदीप मिश्रा के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
इस मामले को सुलझाने में वरीष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे, पोनि अभय महाजन, सपोनि आव्हाड, सपोनि इंगले, सपोनि झांजुर्णे, मपोउनि. कांबले, पोना अमृत शिंदे व पुरी टीम का अहम योगदान है।
0 coment rios: