ज्ञात हो कि केबी रोड के पास एक व्यक्ति की शिकायत पर उमनपा ने अवैध निर्माण ध्वस्त किया था,किसी तरह अपना अवैध निर्माण बचानेे के लिए रवि हाउसिंग एजेंट के मालिक दिलीप को उस व्यक्ति को मैनेज करने की जिम्मेदारी सौंपी,दिलीप ने उस व्यक्ति को आफिस में बुलाया और मामला सेटल कर लिया,उसके बाद उस व्यक्ति ने प्रभाग दो के सहायक आयुक्त अजीत गोवारी को फोन पर इसकी सूचना दी,तब फोन पर ही गोवारी ने अपने पैसों की मांग की और कहा कि यदि मुझे पैसा नहीं मिला तो तोड़क कार्रवाई की जायेगी|
दो माह पहले का ऑडियो रिकार्डिंग कल वाट्सअप पर वायरल होनेे के बाद आयुक्त राजेन्द्र निंबालकर ने उपायुक्त मुख्यालय जमीर लेंगरकेर को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया| लेंगरकेर ने कार्रवाई करते हुए सहायक आयुक्त अजीत गोवारी का ट्रांसफर कर दिया|सोशल मीडिया पर वायरल हुए वाइस क्लिपिंग ने उमनपा अधिकारियों के ईमानदारी पर सवाल खड़ा कर दिया है|वहीं इसी प्रभाग में भाजपा नेता के चमचे द्वारा शौचालय हड़पकर अवैध निर्माण किया गया है| क्या नव -नियुक्त सहायक आयुक्त इस पर कार्रवाई करेगा?
Post a comment