मुंबई(सर्वजीत सोनी )- नवी मुंबई खारघर में एक साढ़े ४ वर्षीय बालक खेलते खेलते स्वीमिंग पूल में गिर गया| जिस पर किसी भी व्यक्ती की नजर नहीं पड़ी और उसकी पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी| यह घटना तब घटी जब एक मॉं ने अपने बच्चे को खेलने के लिए गॉर्डन में छोड़ा था और वह अपने पहचान वालों से बातें करने लगी और कुछ ही पल गुजरनें के बाद जब मॉं अपने बच्चे की तलाश करने लगी तो मासूम मनवीर कही नहीं मिला| काफी वक्त ढुढने के बाद वह स्विमिंग पूल में डुबता पाया गया| तब आनन फानन में मनवीर को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया| लेकीन तब तक मनवीर की मौत हो चुकी थी| इस दुर्घटना की शिकायत खारघर पुलिस थाने में दर्ज है| इस पूरे मामले की जॉंच पुलिस कर रही है
स्विमिंग पूल में डूबकर मासूम की मौत
मुंबई(सर्वजीत सोनी )- नवी मुंबई खारघर में एक साढ़े ४ वर्षीय बालक खेलते खेलते स्वीमिंग पूल में गिर गया| जिस पर किसी भी व्यक्ती की नजर नहीं पड़ी और उसकी पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी| यह घटना तब घटी जब एक मॉं ने अपने बच्चे को खेलने के लिए गॉर्डन में छोड़ा था और वह अपने पहचान वालों से बातें करने लगी और कुछ ही पल गुजरनें के बाद जब मॉं अपने बच्चे की तलाश करने लगी तो मासूम मनवीर कही नहीं मिला| काफी वक्त ढुढने के बाद वह स्विमिंग पूल में डुबता पाया गया| तब आनन फानन में मनवीर को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया| लेकीन तब तक मनवीर की मौत हो चुकी थी| इस दुर्घटना की शिकायत खारघर पुलिस थाने में दर्ज है| इस पूरे मामले की जॉंच पुलिस कर रही है
0 coment rios: