उल्हासनगर (एचएमएम ब्यूरो)- उल्हासनगर महानगरपालिका के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से मनपा के खाली भूखंड को हड़प कर पार्किंग माफियाओं द्वारा अवैध पार्किंग बनाकर करोड़ों रूपयों का मनपा राजस्व डुबाने की शिकायत समाजसेवक द्वारा मनपा प्रशासन से की गई है|
बता दें कि, उल्हासनगर रेलवे स्टेशन, विठ्ठलवाडी रेलवे स्टेशन और शहाड़ रेलवे स्टेशन पर मनपा की काफी भूखंड खाली पड़ी है, इस भूखंड पर शहर के ३ राजनैतिक रसूखदारों ने अपना अवैध पार्किंग बना रखा है| जहां रोजाना स्कूटर, मोटारसायकल व सायकल पार्क किया जाता है| प्रत्येक पार्किंग स्टेशन से जुड़ा होने के कारण अवैध पार्किंग से पार्किंग माफिया हर माह ८० हजार से १ लाख रुपए कमाते है| अगर मनपा इस भूखंड पर पार्किंग चालू करती तो करोड़ों रूपए का राजस्व प्राप्त होता|
यही नहीं, मनपा की सडकों पर गॅरेज वाले, पुराने वाहन विक्रेताओं ने कब्जा जमा रखा है| इन पार्किंग वालों को संपत्ति विभाग के प्रमुख राजेश घनघाव और अन्य अधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्त है| घनघाव रेल्वे प्रवासी संघटन के पदाधिकारी होकर सिर्फ स्टेशन के पास पार्किंग की सुविधा देने का प्रचार करे रहते है ऐसी बात अपनी शिकायत पत्र में शंकर मालवणकर ने कही है|
इस बारे में राजेश घनघाव का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए सारे आरोप बेबुनियाद है| मेरा किसी भी पार्किंग वाले से कोई संबंध नहीं है| मैं हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हूं| मुझे बदनाम करने के लिए यह झूठे आरोप लगाए जा रहे है|
बता दें कि, उल्हासनगर रेलवे स्टेशन, विठ्ठलवाडी रेलवे स्टेशन और शहाड़ रेलवे स्टेशन पर मनपा की काफी भूखंड खाली पड़ी है, इस भूखंड पर शहर के ३ राजनैतिक रसूखदारों ने अपना अवैध पार्किंग बना रखा है| जहां रोजाना स्कूटर, मोटारसायकल व सायकल पार्क किया जाता है| प्रत्येक पार्किंग स्टेशन से जुड़ा होने के कारण अवैध पार्किंग से पार्किंग माफिया हर माह ८० हजार से १ लाख रुपए कमाते है| अगर मनपा इस भूखंड पर पार्किंग चालू करती तो करोड़ों रूपए का राजस्व प्राप्त होता|
यही नहीं, मनपा की सडकों पर गॅरेज वाले, पुराने वाहन विक्रेताओं ने कब्जा जमा रखा है| इन पार्किंग वालों को संपत्ति विभाग के प्रमुख राजेश घनघाव और अन्य अधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्त है| घनघाव रेल्वे प्रवासी संघटन के पदाधिकारी होकर सिर्फ स्टेशन के पास पार्किंग की सुविधा देने का प्रचार करे रहते है ऐसी बात अपनी शिकायत पत्र में शंकर मालवणकर ने कही है|
इस बारे में राजेश घनघाव का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए सारे आरोप बेबुनियाद है| मेरा किसी भी पार्किंग वाले से कोई संबंध नहीं है| मैं हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हूं| मुझे बदनाम करने के लिए यह झूठे आरोप लगाए जा रहे है|

0 coment rios: