सी वी निर्मल
महाराष्ट्र के ठाणे शहर के वागले पुलिस स्टेशन के पास बायोसेल कंपनी में आग लग गई. ठाणे नगर निगम के जारी किए गए बयान के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं. अभी तक आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है. आग लगने की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इससे पहले आज सुबह करीब 11:15 बजे नासिक नगर निगम (NMC) मुख्यालय में आग लग गई थी. अधिकारी ने बताया कि आग राजीव गांधी भवन की दूसरी मंजिल पर एनएमसी समूह नेता के केबिन में लगी थी. राजीव गांधी भवन में नगर निगम का मुख्यालय है और यह जगह मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर है. आग को आधे घंटे के अंदर काबू कर लिया गया था.
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें.
भिवंडी. भिवंडी ग्रामीण (Bhiwandi Rural) परिसर स्थित वल पाड़ा ग्लोबल कॉम्प्लेक्स (Global Complex) में रुचिता लॉजिंग बोर्डिंग (Ruchita Lodging Boarding) पर पुलिस की छापेमारी में देह व्यापार में लिप्त 2 युवतियों सहित लॉजिंग मालिक एवं नौकर सहित 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस टीम ने लाज मालिक व प्रबंधक सहित नौकर पर आपराधिक मामला दर्ज कराया है। पुलिस की कार्रवाई से भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र में लॉजिंग-बोर्डिंग चला रहे तमाम संचालकों में खलबली मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्लोबल कॉम्प्लेक्स, वलपाड़ा स्थित रुचिता लाजिंग बोर्डिंग के होटल मालिक दिनेश वाघे व नौकर श्याम जानकी आर्थिक फायदे के लिए होटल में ठहरने वाले ग्राहकों की मांग पर लड़कियों की सप्लाई करते थे। गोदाम परिसर में अवैध रूप से चल रहे लाजिंग बोर्डिंग में वेश्या व्यवसाय की जानकारी पुलिस विभाग को प्राप्त हुई थी। नारपोली पुलिस ने होटल मालिक दिनेश वाघे व नौकर श्याम जानकी के खिलाफ भादंवि के कलम 370 (2), 370 (3), 34 व अनैतिक व्यापार (प्रतिबंध) अधिनियम कलम 3, 4 व 5 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवतियों को महिला बाल सुधार गृह भेज दिया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सिरसाट कर रहे हैं।